आजम के संपर्क में हैं एसपी के एक दर्जन मुस्लिम विधायक | Many Muslim Mlas With Azam Khan

2022-04-29 3

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के संपर्क में उनकी पार्टी के कई मुस्लिम विधायक हैं. ये विधायक आजम खान के रुख पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. आजम खान के कदम जो भी हों, लेकिन यह तय है कि समाजवादी पार्टी के एक दर्जन से ऊपर विधायक आजम खान के साथ जा सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आजम खान के किसी भी कदम से समाजवादी पार्टी में विस्फोट हो जाएगा.
#SapaMlas #AzamKhan #AkhileshYadav